Tuesday, April 1, 2014

बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते हैं..?

आजकल बूटेबल पेन ड्राइव से कंप्यूटर में विंडोज / लायनक्स इनस्टॉल करने का चलन बढ़ता ही जा रहा है. और बढ़ना भी चाहिए क्यूकि आज सीडी/डीवीडी से बेहतर पेन ड्राइव हैं. पेन ड्राइव को बूटेबल बनाने के लिए आपके पास होना चाहिए.

1. एक 4 अथवा 8 जीबी का पेन ड्राइव.
2. आपके ओरिजिनल ऑपरेटिंग सिस्टम की ISO फाइल.
3. यूनिवर्सल USB इंस्टालर (UUI) Go Download

स्टेप बाई स्टेप 

(A) यूनिवर्सल USB इंस्टालर को डाउनलोड करने के रन कराएँ और I Agree पर क्लिक कर आगे बढ़ाएं.

B) विंडो 7 या विंडो 8 अथवा लायनक्स अपने हिसाब से चुनें.

(C) Browse पर क्लिक कर अपनी ISO फाइल की लोकेशन दें और स्टेप 3 में पेन ड्राइव को देखें. यदि पेन ड्राइव शो नहीं कर रहा है तो Show All Drives पर क्लिक कर देखें. याद रहे अपनी पेन ड्राइव का लैटर. गलती से हार्ड डिस्क लैटर न दे.

(D) Yes पर क्लिक कर आगे बढ़ें.

(E) लगभग 15 से 20 मिनट्स तक लेता है बनाने में.

(F) पूरा होने पर Close पर क्लिक कर फिनिश करें

तो लीजिये अब बनकर तैयार हो गई आपकी अपनी बूटेबल पेन ड्राइव. इस ड्राइव का प्रयोग आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप में कभी भी विंडो इंस्टालेशन के लिए कर सकते हैं. 
-
Er. Mak Meer
Director
ITMAK.COM

Note : I am not providing any software and not taken liabilities. Do your own risk. Choose your own original ISO image file. Format your system you will responsible.

0 comments:

Post a Comment