आजकल हिन्दी टाइपिंग कीबोर्ड बहुत सी मोबाइल कंपनिया एंड्राइड फोन में उपलब्ध करा रही हैं. मगर इन टच कीबोर्ड से हिंदी टाइप करना आसान काम नहीं होता. ऐसे में गूगल का हिंदी इनपुट टूल बहुत कारगर है. यह सभी हिंदी कीबोर्ड एप्प से आसान और पोपुलर है.
गूगल हिंदी इनपुट टूल डाउनलोड करने के लिए अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर खोलिए और Google Hindi Input सर्च कर डाउनलोड कर इनस्टॉल कर लीजिये.
इनस्टॉल हो जाने के बाद अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर लैंग्वेज & इनपुट में जाएँ और गूगल हिंदी इनपुट को इनेबल कर ओके कर दें. (Click on check box then ok)
यदि आपका मोबाइल एंड्राइड वर्ज़न 4+ है तो अपने मोबाइल में कोई भी टाइपिंग फील्ड जैसे SMS खोलिए और टाइप करने की कोशिश कीजिये. नोटीफिकेशन बार को नीचे लाइए और Choose Input Method को चुनिए.
अब Hindi Transliteration के आगे सर्किल पर टच कर दीजिये.
बस हो गया. अब जब भी आपको हिंदी में टाइप करना हो तब आप कीबोर्ड में नीचे दिए गए a=>अ वाले बटन को दवा कर हिंदी में आसानी से टाइप कर सकते हैं. यह रोमन इंग्लिश में लिखे गए शब्दों को अपने आप हिंदी में लिखता जाता है. जैसे kshatriya लिखने पर क्षत्रिय लिखता है. और जब इंग्लिश में टाइप करना चाहते हैं तो a=>अ को फिर से दवा कर इंग्लिश में टाइप किया जा सकता है.
इस हिंदी इनपुट टूल को बस एक बार ही मोबाइल में सेट करना होता है. किसी भी इनपुट फील्ड में आसानी से हिंदी और इंग्लिश में किसी भी अवस्था में टाइप किया जा सकता है.
Congratulation..!! You can now type in Hindi.
यदि कोई प्रॉब्लम आये तो आप मुझे ईमेल कर सकते हैं makmeer@gmail.com या फिर नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में भी लिख सकते हैं.
Er. Mak Meer
Director
ITMAK.COM
0 comments:
Post a Comment