Tuesday, April 1, 2014

कैसे पहचाने की कंप्यूटर में वायरस है? समस्या और निदान.

 वायरस एक बहुत बड़ी समस्या है, और इस से बच पाना लगभग नमुमकिम सा है. सिर्फ आपका एंटीवायरस ही नहीं आपको भी वायरस से बचाव के उपाय खोजने पड़ेंगे, क्यूकि हैकर हर वक़्त नए कोड्स और आइडियाज आपके कंप्यूटर में इन्फेक्शन के लिए इजाद कर रहे हैं.
अब सवाल है की कैसे पता करें की कंप्यूटर में वायरस है या नहीं. इसके लिए कुछ बातें यहाँ मैं आपको बता रहा हूँ ज़रा ध्यान दीजिये.

1. कंप्यूटर परफॉरमेंस से अधिक धीमा हो गया है.
हो सकता है की कंप्यूटर में वायरस हो क्यूकि अवांछित प्रोग्राम (वायरस कोड) मेमोरी खाता है और कंप्यूटर की परफॉरमेंस पर असर डालता है. जिससे कंप्यूटर समान्य गति से कार्य करने की अपेक्षा अधिक धीमा हो जाता है.

2. एप्स स्टार्ट ना हो.
कुछ प्रोग्राम क्लिक करने (रन कराने) पर स्टार्ट नहीं हो रहे है तो इसका मतलब वायरस ने आपके प्रोग्राम का कोड इन्फेक्टेड कर दिया हो सकता है. इन्फेक्टेड प्रोग्राम को अनइनस्टॉल जल्दी करें क्यूकि यह इन्फेक्शन को बढ़ता ही है.

3. हार्ड डिस्क या इन्टरनेट अधिक प्रयोग हो रहा है.
जब आप काम कर रहे होते हैं तो हार्ड डिस्क या इन्टरनेट की इंडिकेटर लाइट बिजी शो करती है. लेकिन जब आप काम नहीं कर रहे हैं और लगातार हार्ड डिस्क या इन्टरनेट का प्रयोग हो रहा है तो ये कंप्यूटर में वायरस की निशानी दर्शाता है.

4. इन्टरनेट कनेक्ट करने पर.
यदि इन्टरनेट कनेक्ट करने पर अवांछित प्रोग्राम ओपन होने लगें. या फिर आपके वेब ब्राउज़र (इन्टरनेट एक्स्प्लोरर, मोज़िला फायरफॉक्स आदि) पर विज्ञापन की भरमार होने लगे तो समझिये कंप्यूटर में ज़रूर वायरस है.

5. फाइल्स हाईड होने लगें और शोर्टकट्स बनाने लगें.
ये तो बहुत ही कॉमन निशानी है वायरस इन्फेक्शन की. जब किसी इन्फेक्टेड कंप्यूटर में पेन ड्राइव लगाते ही सारा डाटा गायब हो जाए और उसके जगह शोर्टकट्स बन जाए तो यक़ीनन उस कंप्यूटर में वायरस है.

6. एंटीवायरस डिसेबल्ड और फ़ायरवॉल ओपन हो जाए.
वायरस सबसे पहले आपके एंटीवायरस को ब्लाक कर देता है. यदि आपका एंटीवायरस बंद हो जाए, क्रॉस लगा आये या फिर आइकॉन टास्क बार से गायब हो जाए तो कंप्यूटर में वायरस आ गया है.

इसके अलावा बहुत सी ऐसी निशानियाँ है जैसे की अलग भाषा में पॉप-उप मेसेज का आना, आपके कंप्यूटर का बार बार रीस्टार्ट होना, आइकॉन का चेंग हो जाना, विंडो की रजिस्ट्री ओपन न होना, टास्क मेनेजर का शो न करना आदि. समस्त संकेत किसी वायरस द्वारा इन्फेक्शन के हो सकते हैं.

इन्फेक्टेड कंप्यूटर को कैसे ठीक किया जाए..??

जितनी जल्दी हो सके अपना डाटा बैकअप लेने की कोशिश करें और फिर कोम्बोफिक्स चला दें. किसी भी इन्फेक्टेड कंप्यूटर के लिए रामबाण दवाई है.डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

COMBOFIX DOWNLOAD

लगभग 15 से 30 मिनट्स में कोम्बोफिक्स इन्फेक्टेड कंप्यूटर के सारे वायरस निकाल देता है और अंत में एक टेक्निकल रिपोर्ट पेश कर देता है. ध्यान रहे की जब कोम्बोफिक्स कंप्यूटर के वायरस निकाल रहा हो तब कंप्यूटर को इसी के हवाले रहने दें. कोई प्रोग्राम न चलायें. हमेशा लेटेस्ट कोम्बोफिक्स का प्रयोग करें. 4 से 5MB का यह लाजबाब प्रोग्राम बहुत आसानी से कहीं भी डाउनलोड किया जा सकता है.

कोम्बोफिक्स से वायरस निकालने के बाद हो सकता है की आपके ड्राइव्स में फाइल्स शो नहीं कर रही हों. तो घबराइए नहीं फाइल्स वही हैं मगर हिडन हैं. सभी हिडन फाइल्स और फ़ोल्डर्स को शो कराने के लिए. कमांड प्रांप्ट में यह कमांड दें.

attrib -s -h -a /s /d <drive letter>:\*.*

बैच फाइल स्क्रिप्ट से भी काम आसान किया जा सकता है. (ओनली फॉर एक्सपर्ट्स)

@ECHO OFF
ECHO Type the drive letter. ONLY the letter.
ECHO ALL FILES ARE GOING TO BE MODIFIED!!!
set /p letter=

ECHO %letter%: selected
taskkill /im explorer.exe /f
ECHO.
ECHO "Modifying files..."
ECHO.

attrib -s -h -a /s /d %letter%:\*.*

ECHO "Process completed."

start explorer %letter%:
taskkill /im cmd.exe /f

किसी भी अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में लिक्खे या फिर ईमेल करें makmeer@gmail.com
-
Er. Mak Meer
Director
ITMAK.COM

0 comments:

Post a Comment