
सोचिये यदि आपको आपके पापा के फोन नंबर से कॉल आए और आप रिसीव कर बात करें| जबकि आपके पापा ने फोन कॉल की ही ना हो!! या फिर ऐसे किसी नंबर से आपके पास कॉल आए जो रेडाईल करने पर नॉट एक्सिस्ट हो!! जैसे की 9999999999 या फिर 9800000000 या फिर किसी भी ऐसे नंबर से जो है ही नहीं|
आप सोच पड़ जायेंगे की आखिर ऐसा कैसे हो गया? जी हाँ यह 2011 तकनीकी का ज़माना है और कुछ भी संभव है| आप किसी के भी फोन नंबर से बिना उसके फोन या सिम लिए बिना ही अपने फोन से कॉल कर सकते हैं| कंप्यूटर साईन्स में इस तकनीक को कॉल स्पूफिंग या फेक कॉलिंग कहा जाता है| इसकी शुरुआत 2003 से ही हो चुकी है और लगातार डेवलपमेंट प्रोग्रेस है|

आजकल तमाम वेबसाइट कॉल स्पूफिंग सर्विस प्रोवाइड करा रही हैं| मामूली सा कंप्यूटर ज्ञान रखने वाला भी अब तो कॉल स्पूफिंग कर फेक कॉल कर सकता है| जयादातर वेबसाइट लोगिन कर अकाउंट बनाने की सुविधा और फिर कॉल स्पूफिंग फैसिलिटी एक्टिवेट करने के लिए रिचार्ज कराती हैं जबकि कुछ बिना अकाउंट बनाये ही स्पूफिंग काल्स करने की सुविधा प्रोवाइड करा रही हैं|
इसी तरह की एक वेबसाइट है www.crazycall.net
इस वेबसाइट में 91 काउंट्री कोड सेलेक्ट करने के बाद जो नंबर आपको कॉलर आई डी में रखना है (या जिस के नंबर से कॉल करना है), फिर वो नंबर जिस पर आपको कॉल करना है| अंत में आवाज़ की पिच मोटी, पतली या नोर्मल सेलेक्ट कर GET ME A CODE पर क्लिक करना होता है| क्लिक करते ही राईट साइड मे यह शो करेगा
Your Crazy Call is ready!!!
Dial to the number: 0044-741-812-0145
When asked enter the code: 93xxx
इसके बाद यह नंबर डाइल 00447418120145 करने पर औटोमटिक वोइस कॉलर मशीन आपसे एक कोड पूछेगा| जैसे की यहाँ कोड है 93xxx इसके बाद # दबाकर कन्फर्म किया जाता है| कोड कन्फर्म होने के बाद कॉल लग जाती है|
हालाँकि यह मज़ा मस्ती तक ही सीमित रहे तो ठीक है वरना इसके दुस्परिणाम भी हैं| भारत में अभी भी बहुत से लोग टेक्नोलोजी से कोसो दूर हैं| फ़ोन काल्स या एस एम एस की सत्यता प्रमाणिक नहीं है फिर भी लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं| बहुत से लोग स्पूफिंग के माध्यम से भोले-भाले नागरिको को डराने धमकाने जैसे काल्स किया करते हैं| हमारी इंडिया की पुलिस और साइबर सेल के काम करने का अंदाज़ ही सबको पता है| भारत में इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देनी चाहिए| TRAI 100 SMS Per Day जैसे नए-नए नियम कानून तो ला रही है लेकिन कॉल स्पूफिंग पर रोक लगाने के लिए अब तक कुछ नहीं कर रही है|
crazycall.net पर की गई कॉल इंटरनॅशनल रेट्स चार्ज करती है| प्रति मिस कॉल देने पर ही 15-20 रूपये और कॉल करने पर जयादा लग जाते हैं| यदि आपको कोई स्पूफ कॉल कर के परेशान कर रहा है तो घबराने की ज़रूरत ही नहीं है| करने दो उसको अपना पैसा बर्बाद हा हा हा हा ... आपके बाप का क्या जा रहा है| थक हार के बेचारा खुद ही बंद कर देगा| अब यदि फिर भी लगातार ऐसे काल्स आयें तो आप इसकी शिकायत अपने कस्टमर केयर पर कर दें| कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायत संख्या (Complaint No.) के साथ एक F.I.R. पुलिस में दर्ज करा दें|
स्पूफ कॉलिंग या फेक कॉल इंडिया में एक मंडराता हुआ खतरा है| जयादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर हम इस इस खतरनाक चीज़ को बच्चो की ट्रिक बना डालेंगे| अब कोई नहीं डरेगा सब पड़ेंगे सब बढेंगे|
धन्यवाद!!
-
इंजिनियर मैक मीर
(निदेशक)
आई टी मैक डोट कोम
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
आगरा|

आप सोच पड़ जायेंगे की आखिर ऐसा कैसे हो गया? जी हाँ यह 2011 तकनीकी का ज़माना है और कुछ भी संभव है| आप किसी के भी फोन नंबर से बिना उसके फोन या सिम लिए बिना ही अपने फोन से कॉल कर सकते हैं| कंप्यूटर साईन्स में इस तकनीक को कॉल स्पूफिंग या फेक कॉलिंग कहा जाता है| इसकी शुरुआत 2003 से ही हो चुकी है और लगातार डेवलपमेंट प्रोग्रेस है|

इसी तरह की एक वेबसाइट है www.crazycall.net
इस वेबसाइट में 91 काउंट्री कोड सेलेक्ट करने के बाद जो नंबर आपको कॉलर आई डी में रखना है (या जिस के नंबर से कॉल करना है), फिर वो नंबर जिस पर आपको कॉल करना है| अंत में आवाज़ की पिच मोटी, पतली या नोर्मल सेलेक्ट कर GET ME A CODE पर क्लिक करना होता है| क्लिक करते ही राईट साइड मे यह शो करेगा
Your Crazy Call is ready!!!
Dial to the number: 0044-741-812-0145
When asked enter the code: 93xxx
इसके बाद यह नंबर डाइल 00447418120145 करने पर औटोमटिक वोइस कॉलर मशीन आपसे एक कोड पूछेगा| जैसे की यहाँ कोड है 93xxx इसके बाद # दबाकर कन्फर्म किया जाता है| कोड कन्फर्म होने के बाद कॉल लग जाती है|
हालाँकि यह मज़ा मस्ती तक ही सीमित रहे तो ठीक है वरना इसके दुस्परिणाम भी हैं| भारत में अभी भी बहुत से लोग टेक्नोलोजी से कोसो दूर हैं| फ़ोन काल्स या एस एम एस की सत्यता प्रमाणिक नहीं है फिर भी लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं| बहुत से लोग स्पूफिंग के माध्यम से भोले-भाले नागरिको को डराने धमकाने जैसे काल्स किया करते हैं| हमारी इंडिया की पुलिस और साइबर सेल के काम करने का अंदाज़ ही सबको पता है| भारत में इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा देनी चाहिए| TRAI 100 SMS Per Day जैसे नए-नए नियम कानून तो ला रही है लेकिन कॉल स्पूफिंग पर रोक लगाने के लिए अब तक कुछ नहीं कर रही है|
crazycall.net पर की गई कॉल इंटरनॅशनल रेट्स चार्ज करती है| प्रति मिस कॉल देने पर ही 15-20 रूपये और कॉल करने पर जयादा लग जाते हैं| यदि आपको कोई स्पूफ कॉल कर के परेशान कर रहा है तो घबराने की ज़रूरत ही नहीं है| करने दो उसको अपना पैसा बर्बाद हा हा हा हा ... आपके बाप का क्या जा रहा है| थक हार के बेचारा खुद ही बंद कर देगा| अब यदि फिर भी लगातार ऐसे काल्स आयें तो आप इसकी शिकायत अपने कस्टमर केयर पर कर दें| कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज करने के बाद शिकायत संख्या (Complaint No.) के साथ एक F.I.R. पुलिस में दर्ज करा दें|
स्पूफ कॉलिंग या फेक कॉल इंडिया में एक मंडराता हुआ खतरा है| जयादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर हम इस इस खतरनाक चीज़ को बच्चो की ट्रिक बना डालेंगे| अब कोई नहीं डरेगा सब पड़ेंगे सब बढेंगे|
धन्यवाद!!
-
इंजिनियर मैक मीर
(निदेशक)
आई टी मैक डोट कोम
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
आगरा|

really great trick mak sir.....
ReplyDeleteI hav tested it....
But mera balance bhi kat gya Rs. 14.50
lekin mere sim pe to ISD pack activated hai or us call ka charge hai only 1 p/s phir kyu etna heavy charge kiya enhone... :(
NARESH RAJPUT
Thank you for like my blog post John.
ReplyDeleteThis charge ISD rates and you can call it from anywhere like others phon no. or VOIP apps like SKYPE etc.
for more balance and pack you need to call about your network provider.
guru ji ye bhut hi khatar nak chiz hai...mene ye service 2008 me use ki thi... www.cellity.com ke dwara..
ReplyDeletemzedar hai bt agr eska use galat kamo ke liye kiya jaye to dengrs bhi h
Sahi kaha ashu.. Isiliye to ye trick public me bata ke sabko sachet kiya ja raha hai..
ReplyDelete