अक्सर ये देखा गया है की जब कोई मिलावटखोर पकड़ा जाता है तो वो सत्ता और धन के बल पर धौंस देता है और आसानी से छूट जाता है| वक़्त के साथ साथ लोग भी भूल जाते हैं| मिलावटखोरों की संपत्ति आदि को सील कर जेल भेज देना चाहिए| उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और कड़ी कार्यावाही होनी चाहिए ताकि बाकी मिलावटखोरों को सबख मिले|


0 comments:
Post a Comment