
सोचिये की आप और आपका कोई प्रिये मित्र फेसबुक पर चैट का आनंद ले रहे हैं तभी अचानक आपका मित्र अभद्र भाषा या ऐसे वर्ड बोले जो आपको पसंद ना हो तो आपको कितना गुस्सा आयेगा| जबकि आपका मित्र अपनी सफाई में यही कहे "मैंने कुछ भेजा ही कहा है?" असल में आपका मित्र सही है क्यूकी बिना आपके मित्र के द्वारा भी उसके अकाउंट से आपके पास चैट का मैसेज पहुँच सकता है जो किसी अन्य शातिर व्यक्ति द्वारा भेजा गया है|

असल में यह सब कमी आपके फेसबुक अकाउंट की ही है| फेसबुक ने जब से चैट को ईमेल में कन्वर्ट किया है प्रॉब्लम तभी से जुड़ गई है| कोई भी नौसिखिया आसानी से हल्की फुलकी पी० एच० पी० के मेल फंक्शन का प्रयोग कर आपको फ्रॉम बना कर आपके दोस्त को ईमेल भेज सकता है जो उसके चैट बॉक्स में चैटिंग जैसा प्रतीत होता है|
पी० एच० पी० जो की सर्वर स्क्रिप्ट लेंगुएज है इसमें एक मेल फंक्शन होता है जो बिना मेल सर्वर के ही ईमेल भेजने के काम आता है| बहुत से हैकर इस मेल फंक्शन का प्रयोग फिशिंग या फेक ईमेल में करते हैं| आपके फेसबुक अकाउंट द्वारा भी इसी प्रकार मेल फंक्शन के माध्यम से आपको नोटीफिकेशन प्राप्त होते हैं|
हालाँकि इस तरह के फेक मैसेज को आसानी से पहचाना जा सकता है| मगर फिर भी बेबकूफ लोगो की कमी कहाँ है| हा हा हा हा हा... | यदि आपके पास इस तरह से कोई मैसज़ आए जो आपके मन में शक पैदा करे तो आप उसे फेसबुक के मैसेज बॉक्स में जाकर ज़रूर चेक करें| यदि मैसेज बॉक्स में एर्रोर या किसी तरहा का सिम्बल हो तो उसके ऊपर माऊस रखने पर Unable to confirm xxx as the sender दिखायेगा| (यहाँ xxx जिसके द्वारा मैसेज भेजा गया है|)
फेसबुक से संभंधित किसी भी समस्या या सुझाव आप मुझे यहाँ दे सकते हैं| अंतिम लाइंस में यही कहूँगा की "एन्जॉय दी फेसबुक बट नेवर ट्रस्ट एनी"|
धन्यवाद !!
इंजिनियर मैक मीर
(निदेशक)
आई टी मैक डोट कोम
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
आगरा|

पी० एच० पी० जो की सर्वर स्क्रिप्ट लेंगुएज है इसमें एक मेल फंक्शन होता है जो बिना मेल सर्वर के ही ईमेल भेजने के काम आता है| बहुत से हैकर इस मेल फंक्शन का प्रयोग फिशिंग या फेक ईमेल में करते हैं| आपके फेसबुक अकाउंट द्वारा भी इसी प्रकार मेल फंक्शन के माध्यम से आपको नोटीफिकेशन प्राप्त होते हैं|
हालाँकि इस तरह के फेक मैसेज को आसानी से पहचाना जा सकता है| मगर फिर भी बेबकूफ लोगो की कमी कहाँ है| हा हा हा हा हा... | यदि आपके पास इस तरह से कोई मैसज़ आए जो आपके मन में शक पैदा करे तो आप उसे फेसबुक के मैसेज बॉक्स में जाकर ज़रूर चेक करें| यदि मैसेज बॉक्स में एर्रोर या किसी तरहा का सिम्बल हो तो उसके ऊपर माऊस रखने पर Unable to confirm xxx as the sender दिखायेगा| (यहाँ xxx जिसके द्वारा मैसेज भेजा गया है|)
फेसबुक से संभंधित किसी भी समस्या या सुझाव आप मुझे यहाँ दे सकते हैं| अंतिम लाइंस में यही कहूँगा की "एन्जॉय दी फेसबुक बट नेवर ट्रस्ट एनी"|
धन्यवाद !!
इंजिनियर मैक मीर
(निदेशक)
आई टी मैक डोट कोम
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान
आगरा|
0 comments:
Post a Comment