अब हिंदी में टाइप कीजिये कहीं भी और कभी भी| जी हाँ ये मुमकिन है, और अपनी क्षेत्रीय भाषा में टाइप करना अब बहुत आसान हो गया है| हिंदी में टाइप करने के दो तरीके हैं| पहला वही पुराना तरीका जिसमे कीबोर्ड के कीज़ पर अ, आ, इ, ई... आदि हिंदी के अल्फाबेट्स उभर कर आ जाते हैं| पुराना वाला हिंदी टाइपिंग का तरीका बहुत मुश्किल है|
अब मैं आपको बताने जा रहा हूँ दूसरा नया तरीका जो बहुत ही आसान है| इसके लिए आपको जयादा मेहनत और अभ्यास करने की भी ज़रूरत नहीं है|
जैसे की यदि आपको टाइप करना हो..
अब मैं हिंदी लिख सकता हूँ - ab main hindi likh sakta hoon
जी हाँ अब आप हिंदी को ABCD के द्वारा वर्ड्स बना कर लिख सकते हैं| इसके लिए आपको कॉपी पेस्ट करने की भी ज़रूरत नहीं और न ही कही आपको जाना| आप अपने वर्डपैड, चैटबॉक्स, कमेंट बॉक्स आदि कहीं पर भी डायरेक्ट हिंदी में लिख सकते हैं|
इसके लिए आपको गूगल इनपुट टूल (Google Input Tools for Windows) की ज़रूरत पड़ेगी| डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएँ..
DOWNLOAD
अपनी भाषा सलेक्ट कर के डाउनलोड कर लें| फिर डाउनलोड के बाद इसे इनस्टॉल कर के सेट कर लें|
नोट : डाउनलोड के बाद ये लैंग्वेज पैक इनस्टॉलेशन के वक़्त करता है अत: पूरा इनस्टॉल होने तक इन्टरनेट ज़रूरी है|
जब ये इनस्टॉल हो जायेगा तो टास्क बार में साइड में इस तरह से लैंग्वेज टूल बार दिखाई देगा|
अब जब भी आपको हिंदी में लिखना हो तो हिंदी सेलेक्ट करिए और लिख डालिए हिंदी|
For Windows XP users
If you are installing Input Tools on Windows XP, you need to enable language support to make Input Tools work. Follow the instructions below:- Go to Control Panel → Regional and Language Options → Languages tab → Text services and input languages (Details) → Advanced tab
- Make sure that under System configuration, the option Turn
off advanced text services is not checked.
- Go to Control Panel → Regional and Language Options → Languages tab → Text services and input languages (Details) → Settings tab
- Click Language Bar
- Select Show the Language bar on the desktop. Click OK.
- Go to Control Panel → Regional and Language Options → Languages Tab
- Make sure that the option Install files for East Asian languages is checked in the checkboxes. This requires installation of system files and the system will prompt for you to insert the Operating System Disc.
- If you are going to install IME for Indic languages or right-to-left languages, also
make sure that the option Install files for complex scripts and right to left
languages is checked in the checkboxes. This requires installation of system
files and the system will prompt for you to insert the Operating System Disc.
यदि कोई प्रॉब्लम आये तो आप मुझे यहाँ लिख कर बता सकते हैं|
धन्यावाद..!!
Er.Mak Meer
Director
ITMAK.COM
sir mane software download kar liya hai lekin task bar pe hindi nahi aa raha hai.
ReplyDeletePlease tell me what's problem