Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Sunday, December 9, 2012

जात-पात, उंच-नीच के भेद भाव को मिटाता ये पैसा।

मैं शुरू से ही बहुत ही खायू किस्म का व्यक्ति  हूँ। मुझे मॉस मछली बहुत पसंद है और मेरी बीवी लाजबाब व्यंजन बनाती है। आज एक मजेदार वाक्या मछली लेते वक़्त मेरे साथ हुआ। हुआ ये की जब मैं मछली के पैसे दे रहा था तो कसाई ने मछली के हाथ से ही खुले पैसे जो की 500 और कुछ 10-20 रूपये के नोट थे वो वापस कर दिए। कसाई तो कसाई है मछली जिस हाथ से कटेगा उसी हाथ से ही तो वापस करेगा भाई। तो उन नोटों पर खून लग गया। मैंने भी वो नोट अपने रुमाल से पोंछ कर अपनी जेब में रख लिए। मूर्ख तो हूँ नहीं जो की अपनी मेहनत की कमाई फेंक दूं।
 
अब मैं रास्ते भर येही सोचता रहा की पैसा भी कितना अजीब है। कैसा भी हो गन्दा मैला या सड़ा  हुआ सभी इसे हाथो हाथ लपक लेते हैं। कोई ये नहीं सोचता की ये पैसा कितने हाथो, कितने और कैसे लोगो से होता हुआ आपके बटुए में जाता है। यही पैसा दुल्हे का हार बन जाता है और इसी पैसे को मंदिर-मस्जिद में चढ़ावे के तौर पर प्रयोग किया जाता है। पैसा जात-पात, उंच-नीच, के भेद भाव को मिटा देता है।

 आज भी हमारे भारतीय समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो जात-पात, उंच-नीच में बहुत भेद भाव करते हैं। यकीन मानिये आज भी ऐसी खबरे न्यूज़ पेपर में पढने में आती है। मैं उन लोगो से ये प्रश्न करना चाहता हूँ की क्या आप पैसे को दांत से नहीं पकड़ते जो की आपका धर्म भ्रष्ट कर देगा?


पैसा इंसान से बड़कर नहीं है। छोटी जात वाले को इगनोर करो और उस से भी कही अधिक सड़े  हुए नोट को आप भगवान के चरणों में अर्पण करो। आखिर ये कैसी मानवता है भाई। भगवान को पैसे का लालच तो होगा नहीं, वो भी सोचता ज़रूर होगा की मानव इतनी सड़ी हुई वस्तु क्यों मुझे दे रहा है।

इन सभी बातो को सोचते हुए मैं घर आ गया मगर एक सवाल मेरे जेहन में अब भी घूम रहा है। जब इस सड़े हुए पैसे से किसी को गिला-शिकवा नहीं है तो फिर इंसान आपस में ही क्यों एक दुसरे से नफरत करते हैं?

किचिन में से बीवी आवाज़ दे रही है। खाना पक गया शायद। भाई मैं तो चला अपना भोजन करने। तब तक आप ये नीचे दिए गए न्यूज़ पेपर की कुछ न्यूज़ देखिये और सोचिये एक बार ज़रूर कही यही पैसा आपकी बर्बादी का कारण ना बन जाए।


Saturday, December 8, 2012

फ़ेसबुक के सदस्य बनें और रू .50 का टॉकटाइम पायें।

 जी हाँ अब आप फेसबुक के नए अकाउंट के साथ 50 रुपये का मुफ्त टॉकटाइम भी पा सकते हैं।
बस अगर आप ये नया अकाउंट अपने मोबाइल फ़ोन नंबर के जरिये बनाये तो।




फेसबुक नए अकाउंट के लिए 50 रुपये टॉक टाइम देने की नयी सुविधा लेकर आया है। इसके लिए अपने मोबाइल फोन या  पीसी से ओपन करें।
  
http://m.facebook.com/tt

Your phone number: वाली जगह में अपना मोबाइल नंबर भरिये और बना डालिए नया अकाउंट।

Phone number of person who invited you: वाली जगह में यदि आप चाहे तो अपना कोई अन्य नंबर या फिर अपने किसी परिचित मित्र , बंधू का नंबर भी भर सकते हैं।  दुसरे बॉक्स में भरे गए नंबर को भी नया अकाउंट बनाने पर 50 रुपये का बैलेंस प्राप्त हो जायेगा।

इस प्रक्रिया में आपको इमेल की जानकारी देने की जरुरत नहीं होगी। आप बस ये नया अकाउंट बनाइये और 3 दिन का इन्तजार कीजिये आपके मोबाइल पर आपको 50 रुपये का बैलेंस मिल जाएगा।

यदि अपने पहले से ही अपने मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाया हुआ है तो ये एरर आयेगा।
Your phone number already belongs to someone on Facebook. The promotion is only for people who are new to Facebook.

तो फिर इंतज़ार किस बात का बनाइये नया अकाउंट और शेयर कीजिये अपने अनुभव मेरे साथ।