Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Er. Mak Meer'S Blog

www.makmeer.com

Saturday, April 7, 2012

कृपया नोट गन्दा न करें।

अक्सर मैंने देखा है की लोग नोट पर पेन या पेंसिल से साइन कर के देते हैं जो एक बहुत गलत बात है। दरअसल नकली या जाली नोट नोट के डर से लोग, बड़े नोट 500 या 1000 पर अपना नाम या हस्ताक्षर अंकित कर देते हैं और भारतीय मुद्रा को बहुत नुक्सान होता है और वह नोट परिचालन में अस्वीकार हो जाता है। अत: नकली या जाली नोट होने का भय हो तो उसका सीरियल नंबर अपने पास सेव कर के लेन-देन करें ये एक अच्छा विकल्प है क्यूकी एक नोट पर सिर्फ एक ही सीरियल नंबर होता है। 

जागरूकता बहुत ज़रूरी है और लोगो को जागरूक करने हेतु इस पोस्ट को रीड या लाईक ही नहीं शेयर भी करें।


Source(s):

www.rbi.org.in/commonman/English/scripts/notification.aspx?id=332

http://www.rbi.org.in/currency/faqs.html